विदेश मंत्री ने चीन को दिखाई आंख, डोकलाम से पीछे नहीं हटेगी भारतीय सेना

विदेश मंत्रीनई दिल्ली। सिक्किम में चीन के साथ भारत के चल रहे विवाद पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा मे बोलते हुए बताया है कि डोकलाम में भारत की स्थिति सही है और हमारी सेना वहीं मौजूद रहेगी। विदेश मंत्री ने चीन को दो टूक कहा है कि भारत अपनी सेना किसी भी हाल में पीछे नहीं हटाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 2012 के समझौते का हवाला देते हुए बताया कि यह एक ट्राईजंक्शन है और इसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल भारत, चीन और भूटान तीनों देशों के बीच चर्चा के बाद ही होगा।

रामनाथ कोविंद के सिर बंधा जीत का सेहरा, राष्ट्रपति घोषित

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि चीन अक्सर ही इस क्षेत्र में हस्तक्षेप करता रहा है। कभी निर्माण के लिए तो कभी किसी और काम के लिए। लेकिन इस बार वह सीधा ट्राईजंक्शन प्वाइंट पर आ गए जो कि हमारी सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थान है। बता दें कि कोई भी देश अपने मन मुताबिक डोकलाम ट्राईजंक्शन को नहीं बदल सकता और चीन इस क्षेत्र में ही आकर भारत को अपनी सेना वापस बुलाने के लिए कह रहा है।

मोदी सरकार पर आने वाली थी बड़ी आफत, ढाल बन गईं मायावती, विपक्ष के घातक मंसूबों पर फिरा पानी

भारत ने जताया कड़ा विरोध

वहीं चीन की वन बेल्ट वन रोड पॉलिसी पर भी विदेश मंत्री ने खुल कर बोलते हुए कहा कि इस नीति में चाइना पाक आर्थिक कॉरिडोर को भी शामिल कर रहा है जिसका भारत ने पूरी कड़ाई से अपना विरोध जताया है।

https://youtu.be/BU5kBSjjrnE

LIVE TV