वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम के दौरान कहा- ‘वे लोगों के हाथ में पैसा देना चाहती हैं, ताकि क्षमता बढ़े’ !

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की कोशिश लोगों के हाथों में पैसा देने की है, ताकि लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ सके. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को एक कार्यक्रम बजट राउंडटेबल में बोल रही थीं.

निर्मला सीतारमण ने कहा, “अर्थव्यवस्था में उपभोग को हर हालत में बढ़ाना होगा, और हम जो कह रहे हैं उसमें ये तथ्य अंतर्निहित है, इस उपभोग को बढ़ाने का तरीका यह है कि लोगों के हाथ में पैसा दिया जाए ताकि वे ज्यादा से ज्यादा खर्च कर सकें.”

वित्त मंत्री दिल्ली के ओबेरॉय होटल में बजट पर चल रहे एक परिचर्चा में शिरकत कर रही थीं.

 

जेल से पैरोल पर छूटे कैदी ने रची अपनी ही मौत की साजिश, जानकार हो जाएंगे हैरान !

 

कार्यक्रम में जब वित्त मंत्री से पूछा गया कि सरकार अर्थव्यवस्था में उपभोग को कैसे बढ़ावा देगी, तो उन्होंने सरकार के उपायों को बताया और कहा, “एक तो वही पुराना और सबसे गोल्डन तरीका है कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करें, दूसरा ये है कि हम ग्रामीण इलाकों की ओर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें और नई तकनीक को अपनाएं.

 

LIVE TV