विजय हजारे ट्रॉफी : महाराष्ट्र की जीत में चमके धुमल

विजय हजारे ट्रॉफीनई दिल्ली। महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को ग्रुप-बी के मैच में त्रिपुरा को चार विकेट से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा को महाराष्ट्र ने निकित धुमल (19/4) और श्रीकांत मुंडे (39/3) की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट पर 188 रनों पर ही रोक दिया। त्रिपुरा के लिए सर्वोच्च स्कोर गुरिंदर सिंह ने किया। वह 91 रनों पर नाबाद लौटे।

विजय हजारे ट्रॉफी

महाराष्ट्र ने 34.1 ओवर में छह विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। महाराष्ट्र की तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। कप्तान केदार जाधव ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। यह महाराष्ट्र का ग्रुप दौर का आखिरी मैच था। उसने ग्रुप दौर का अंत 20 अंकों के साथ किया है।

इस ग्रुप के अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने अक्षदीप नाथ की 109 रनों की पारी के दम पर हिमाचल प्रदेश को छह विकेट से हरा दिया।

हिमाचल प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में सभी विकेट खोते हुए 255 रन ही बना सकी थी। उसके लिए अंकित कौशिक ने 72 और एकांत सेन ने 58 रनों का योगदान दिया।

उत्तर प्रदेश ने अक्षदीप और शिवम चौधरी (75) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 119 रनों की साझेदारी के दम पर यह मैच अपने नाम किया।

ग्रुप के तीसरे मैच में दिल्ली ने केरल को चार विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की।

केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 231 रन बनाए। सलमान नजर ने केरल के लिए सर्वाधिक 59 रन बनाए। दिल्ली ने उन्मुक्त चंद के 64 रनों की बदौलत 44.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। खराब फॉर्म के चलते दिल्ली पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

LIVE TV