विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, नहीं हो पाया यह खुलासा

10 जुलाई को हुए एनकाउंटर के बाद अब गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है। रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश में विकास ने एसटीएफ से आमने-सामने का मुकाबला किया। इस दौरान विकास के शरीर से 3 गोलियां आर-पार हो गयीं। रिपोर्ट में विकास के शरीर पर 10 जख्मों का जिक्र है। इसमें से 6 गोलियों की वजह से जबकि अन्य 4 भागने की वजह से लगे जख्म हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विकास के दाहिने कंधे और सीने में बाई ओर 2 गोलियां आर-पार हुई थीं। जबकि तीन गोलियों के एंट्री पॉइंट भी शरीर पर मिले हैं। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि गोलियां कितनी दूरी से मारी गयी हैं। लेकिन रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि विकास ने एसटीएफ से मुकाबला किया था। इसका कारण है कि गोली के एंट्री पॉइंट सामने से है और भागने के दौरान गिरने की वजह से हुए जख्म भी हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात भी सामने आ रही है कि गोली लगने के बाद हैम्रेज और शॉक से विकास की मौत हुई है। लेकिन कहा यह भी गया है कि गोलियों की वजह से हुई इंजरी भी मौत के लिए काफी थी।

LIVE TV