विंबलडन : फेरर और केर्बर ने दूसरे दौर में बनाई जगह

विंबलडनलंदन। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी जर्मनी की एंगलिक केर्बर और स्पेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने मंगलवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। केर्बर ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में अमेरिका की इरिना फालोकनो को मात दी तो वहीं फेरर ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में फ्रांस के रिचर्ड गास्केवट के हरा कर दूसरे दौर में कदम रखा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ विधान परिषद में पेश हुआ जीएसटी प्रस्ताव

पिछले साल की उप-विजेता केर्बर को अपना मुकाबला जीतने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने अपनी विपक्षी को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से मात दी।

फेरर को लेकिन अपना मैच जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ा। फेरर ने फ्रांस के खिलाड़ी को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 6-3, 6-4, 5-7, 6-2 से हराया।

खुले में जाने को मजबूर हैं यहां के लोग, ‘दरवाजा बंद’ करते ही शौचालय बन जाता है मौत का किला

लगातार दो सेट हारने के बाद गासक्वेट ने तीसरे सेट में जीत हासिल की, लेकिन वह अपने इस खेल को चौथे सेट में बरकरार नहीं रख पाए और मैच हार गए। यह मैच दो घंटे 54 मिनट तक चला।

LIVE TV