विंड चाइम्स की ये फायदे नहीं जानते होंगे आप, बदल जायेगी जिंदगी

जीवन को सुखमय बनाने के लिए जरुरी है कि आपके इर्दगिर्द नकारात्मक उर्जा के प्रभाव को कम किया जाये। इसके लिए जरुरी है कि वास्तु के ऐसे उपाय को जानना जिससे आपके जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार हो सके।

वास्तुशास्त्र

हमारे जीवन में न नकारात्मक ऊर्जा को कम करते हुए सकरात्मक ऊर्जा का संचार कैसे बढाएं । आइये जानते है इस संधर्भ में वास्तु शास्त्र में उपयोग होने वाले कुछ टिप्स :

  • शीशे के पात्र में जल भरकर उसमे नींबू रखने से भी नकरात्मक ऊर्जा का नाश होता है पर नियमित रूप से इसकी सफाई करते रहना चाहिए।
  • घर में गंगा जल के प्रयोग से भी नकरात्मक ऊर्जा का नाश होता है। समय-समय पर घर की गंगा जल से शुद्धि करनी चाहिए और कोनों में एक पात्र में भरकर इसे रख दें, नियमित रूप से पात्र की सफाई और इसे बदलते रहे।
  • विंड चाइम्स को घर के उत्तर, ईशानकोण और पूर्व दिशा की खिड़की – दरवाज़ों पर लगाने से सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। इसकी ध्वनि से उत्पन्न होने वाली तरंगों से नकरात्मकता अवरुद्ध होती है।
  • घर के कोनों में समुद्री नमक को एक बाउल में रखने से नकरात्मक ऊर्जा अवरुद्ध होती है। नमक में नाकारात्मक ऊर्जा को सोखने की शक्तियां होती हैं।
  • घर में सुगन्धित मोमबत्तियों, दीए और लैंप आदि का भी प्रयोग करते रहने से नकरात्मकता समाप्त होती है।

देखें वीडियो:- 

LIVE TV