वाणिज्य कर अधिकारी के घर छापा, मिली बेहिसाब संपत्ति !

रिपोर्ट – रुपेश

मध्यप्रदेश :  आय से अधिक संपत्ति मामले में होशंगाबाद जिले के वाणिज्य कर अधिकारी राजेश मालवीय के खिलाफ लोकायुक्त की भोपाल टीम ने बड़ी कार्यवाही की है |

राजेश मालवीय के होशंगाबाद और बैतूल स्थित आवासों पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही कर कई दस्तावेज बरामद किए हैं और बैंक खातों को सीज़ किया गया है | होशंगाबाद और बैतूल में एकसाथ कार्यवाही जारी है |

 

महिला क्रिकेटर एकता और राजेश्वरी पहुंची नैनीताल टूर पर !

 

बैतूल में राजेश मालवीय के पैतृक निवास पर लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने जांच की | बताया जा रहा है कि राजेश मालवीय ने 7 साल पहले वाणिज्य कर अधिकारी का पदभार लिया था |

लेकिन इतने छोटे कार्यकाल में अधिकारी के पास बेहिसाब संपत्ति की शिकायतें मिली हैं | फिलहाल लोकायुक्त टीम ने ज़्यादा जानकारी देने से इनकार किया है और राजेश मालवीय के पिता से पूछताछ जारी है |

 

LIVE TV