वसीम रिज़वी की इस बात से गुस्साए लोगों ने तोड़ डाली उनकी ‘हयाती कब्र’, वीडियो जारी कर यह बोले वसीम

कुरान की आयतों को हटाए जाने की याचिका डालने के लिए वसीम रिज़वी से नाराज़ भीड़ ने उनकी ‘हयाती कब्र’ तोड़ दी। वीडियो जारी कर वसीम बोले कि आत्महत्या कर लूंगा।

सुप्रीम कोर्ट में कुरान की आयतों को हटाए जाने की याचिका डालने वाले शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी की कल रात लखनऊ में गुस्साए लोगों ने उनकी ‘हयाती कब्र’ तक तोड़ दी। लखनऊ में तालकटोरा की कर्बला में वसीम की ‘हयाती कब्र’ बनी हुई थी।

दरअसल, वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने की याचिका डाली थी क्योंकि उनके मुताबिक़ कुरआन की यह 26 आयतें आतंकवाद की शिक्षा देती हैं। उनकी इस हरकत से उन्ही के समुदाय के लोग उनपे भड़क गए। यहाँ लखनऊ में रविवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा एक एक सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमे यह ऐलान हुआ कि वसीम रिज़वी को मौत के बाद देश के किसी भी कब्रिस्तान में उनके शव को जगह नहीं मिलेगी और न ही कोई मौलाना उनके लिए नमाज़ ए जनाज़ा अदा करेगा। धर्मगुरुओं का यह मानना है कि वसीम रिज़वी के इस कदम के पीछे उनका उद्देश्य हिन्दू समाज में मुसलमानों के लिए नफरत को बढ़ाना है। वसीम पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अपने राजनीतिक आकाओं को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कर रहे हैं।

बता दें कि, कल वसीम रिजवी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि वो इतना विरोध झेलने के बाद भी इस लड़ाई से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मांग के बाद उनके घर वाले, यहां तक कि उनके बीवी-बच्चे भी उन्हें छोड़ कर चले गए हैं लेकिन वह आखिरी दम तक इस मुद्दे पर लडेंगे और जब उन्हें लगेगा कि वो हार रहे हैं तो खुदकुशी कर लेंगे।

LIVE TV