वसीम अकरम ने किया बड़ा खुलासा, बताया खतरनाक बल्लेबाज़ का नाम

वसीम अकरम पाकिस्तान के महानतम तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम अपने करियर के दौरान अपनी स्विंग गेंदबाजी के कारण पुरे विश्व में जाने जाते रहे. वसीम अकरम ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान 900 से अधिक विकेट हासिल किये. अकरम अपनी स्विंग के कारण ‘स्विंग ऑफ़ सुल्तान’ के उपनाम से भी जाने जाते रहे.

अकरम ने अपनी घातक गेंदबाजी लगभग 2 दशको तक दुनियाभर के सभी बल्लेबाजों को परेशान किया. दिग्गज पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने साथी तेज गेंदबाज़ वकार यूनिस के साथ मिलकर अपने दौर के माहन से महान बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाज़ी से परेशान किया. अकरम और वकार की जोड़ी उनके करियर के दौरान की सबसे घातक और सफल तेज गेंदबाजी जोड़ी हुआ करती थी.

हाल में पूर्व कप्तान स्विंग ऑफ़ सुलतान वसीम अकरम ने एक विडियो द्वारा बताया कि किस बल्लेबाज़ के सामने उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा कठिनाई होती थी. हालाँकि अपने करियर के दौरान अकरम ने कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी किया. लेकिन अकरम ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया जो उस समय अकरम के लिए बल्लेबाजी में नायक थे.

सीम अकरम ने न्यूज़ीलैण्ड के महान बल्लेबाज़ मार्टिन क्रो के नाम का खुलासा किया, और कहा कि क्रो को बल्लेबाज़ी करने में उन्हें सबसे अधिक मुश्किल होती थी. वसीम अकरम ने उस मैच को भी याद किया जब क्रो ने पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था.

वसीम अकरम ने इस सूची में कई और खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमे ब्रयान लारा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ हैं. अकरम ने कहा यह वो बल्लेबाज़ है, जिन्होंने वसीम और वकार की 145kmp की गति पर आने वाली रिवर्स स्विंग गेंदबाज़ का बेहद शानदार तरीके से सामना किया.

स्विंग ऑफ़ सुल्तान’ वसीम अकरम ने 104 टेस्ट मैचो में 414 जबकि 356 एकदिवसीय मैचो में 502 बल्लेबाजों का शिकार किया. इसके आलावा अकरम ने 6000 से अधिक अन्तराष्ट्रीय रन भी बनाये हैं.

LIVE TV