वजन घटने वाला ये नशा है सेहत के लिए बेहद खतरनाक, न करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। गांजा नशे का एक प्रकार है, जो दूसरे व्यसनों की तरह सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। जिसे लेकर हर किसी के पास अपने कारण हैं। गांजा सेवन करने वाला कोई व्यक्ति कहता मिलेगा कि इससे दिमाग पूरा खुल जाता है तो कई कहता मिलेगा कि ये नींद अच्छी आती है। सब बेकार की बाते हैं। हम ऐसी किसी बात या गांजे के सेवन का कतई समर्थन नहीं करते।

वजन घटने वाला ये नशा हैं सेहत के लिए बेहद खतरनाक, न करें इस्तेमाल

लेकिन एक शोध में दावा किया गया है कि गांजे के सेवन से वजन घटता है। एक नए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि जो लोग गांजे का सेवन करते हैं, उनका वजन उन लोगों की तुलना में धीरे-धीरे बढ़ता है जो इनका उपयोग नहीं करते हैं।

राहुल की नागरिकता पर चार आपत्तियां दर्ज, कल आएगा फैसला

इस शोध के लिए 33 हजार लोगों पर परीक्षण किया गया, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक थी। शोधकर्ताओं ने इसके लिए शोध में शामिल हुए लोगों के बॉडी मास इंडेक्स पर बारीकी से नजर रखी।

तीन साल की अवधि में सभी प्रतिभागियों के वजन में वृद्धि हुई। हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि इनमें से जिन लोगों ने गांजे का सेवन किया। उनके वजन में अन्य लोगों की तुलना में बढ़ोतरी कम हुई। हालांकि इनमें कुछ ज्यादा अंतर नहीं था।

शोध की जब शुरुआत की गई तब 200 पाउंड वजन वाले एक 5 फीट 7 इंच के प्रतिभागी में केवल 2 पाउंड का ही अंतर दिखा। अलशारावे नामक एक शोधकर्ता का इस बारे में कहना है, ‘2 पाउंड बहुत कम है, लेकिन जब 30 हजार लोगों में ऐसा होते दिखा तो इससे हम एक निष्कर्ष पर पहुंचे।’

मनमोहन सिंह ने ‘न्याय’ योजना के वादे की तारीफ करते हुए कहा, देश की जरूरत है ये और इससे ही बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

शोधकर्ता ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि वजन घटाने या उसे संतुलित रखने के लिए गांजे को डायट में शामिल नहीं करना चाहिए।

LIVE TV