बिना किसी रोकटोक और डर के यहां टीनएज गर्ल्स डालती हैं अपनी गंदी फोटो और वीडियो!

लड़कियां अपनी गंदी पोस्टमौजूदा समय में युवाओं में सोशल नेटवर्किंग साइट का एक अनोखा क्रेज देखने को मिलता है। अधिकतर युवा इन दिनों कॉलेज के बाद फ्री टाइम में यहीं पाए जाते हैं। ऐसे में चैटिंग और ट्वीट के अलावा एक और चीज है, जिसका खुमार इन दिनों युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। वो है सेल्फी का। अब सोशल मीडिया पर सेल्फी वार चलने लगी है। किसकी पिक पर कितने ज्यादा लाइक आएंगे। किसको कितने ज्यादा लाइक मिले। इस बात की होड़ अब युवाओं के बीच में शुरू हो गई हैं। लेकिन काफी हद तक लड़कियां अपनी कई पिक पोस्ट करने में संकोच करती हैं (साफ़ लफ्जों में कहा जाए तो लड़कियां अपनी गंदी पोस्ट), जहां उनके घरवाले या जान पहचान के लोग उनसे जुड़े हों।

लड़कियां अपनी गंदी पोस्ट करती हैं शेयर

सोशल मीडिया पर सेल्फी ट्रेंड की बात करें तो किसी भी पिक को लाइक तब सबसे ज्यादा मिलते है, जब वो अन्य से जरा हटके हो।

ऐसे में इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि अब जो पिक आप डालने जा रहे हैं, उसी ट्रेंड को आप से पहले कोई और न अपना चुका हो।

ऐसे में लोगों के लिए फेक एकाउंट बनाना एक बेहतर रास्ता होता है। यहाँ वे वो सब कुछ पोस्ट कर सकते हैं, जिसे वे अपने में एकाउंट में शेयर करने से डरते हैं। ऐसी ही एक जगह है Finstagram।

बता दें ये कोई ऐप नहीं है बल्कि इंस्टाग्राम के फेक अकाउंट को ही ये नाम दिया गया है। ये आजकल यूथ सर्कल में काफी ट्रेंड में है।

Finstagram लोगों का एक फेक अकाउंट है जहां लोग, खासकर छोड़ी लड़कियां अपनी फनी और गंदी तरह की फोटोज और वीडियो को पोस्ट करती हैं, जिसे वो अपने रियल इंस्टग्राम अकाउंट पर अपडेट नहीं कर पातीं।

इस तरह के अकाउंट प्राइवेट होते हैं जिसमें ऐेस बहुत कम ही लोग होतें हैं जो सामने वाले को जानते हों। इसमें परिवार वालों की कोई जगह नहीं होती और कभी-कभी लड़कों को भी इजाजत नहीं होती।

लड़कियां इसमें बॉयफ्रेंड से छुपाए जाने वाली फोटो और बिना एडिट की हुई फोटो डालती हैं। दूसरे फिंस्टाग्रामर्स भी इनके फॉलोअर्स होते हैं।

अपने आपको फिंस्टास कहने वाली ये लड़कियां Finstagram पर ये फोटोज कुछ भी पोस्ट करने की आजादी मानकर डालती हैं।

इस तरह से युवाओं के लिए यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बन गया है। जहां लोग अपनी असली फीलिंग सोंच और ख्यालात को बयान कर पाते हैं, जो उन्होंने अब तक लोगों से रियल लाइफ में छिपा कर रखा था।

ऐसे में बहुत से लोगों ने इसे ‘finsta’ की जगह ‘real’instagram का नाम भी दे दिया है। इसके पीछे उनका तर्क यह है कि यहाँ लोग अपने आपको वैसे ही प्रेजेंट करते हैं जैसे वे स्वाभाविक तौर पर होते हैं।

LIVE TV