दादी-नानी के नुस्‍खे : त्‍वचा की समस्‍या है तो आजमाइए लौंग

लौंग सेलौंग हमारे घर की रसोई में आसानी से उपलब्‍ध रहने वाला मसाला है इस खुश्‍बूदार मसाले में शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लाखो गुण मौजूद हैं आज हम दादी नानी के नुस्‍खे में जानेंगे कि शर्दियों में लौंग से कैसे हम अपने शरीर को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। लौंग दो तरह की होती है एक तेज गंध वाली दूसरी नीले रंग की होती है। इसका तेल मशीनों से निकाला जाता है। लौंग के गुण की खान होते हैं।

दांत दर्द के लिए लौंग का तेल बहुत फायदेमंद है। त्‍वचा संबंधी रोगों में लौंग का तेल काफी गुणकारी होता है। शर्दियों में अक्‍सर हम जुकाम व खांसी से पीडि़त हो जाते हैं। ऐसे में हम चार लौंग को भूनकर शहद के साथ चाटने से तुरंत खांसी में आराम मिल जाता है, दिन में तीन बार शहद के साथ लेने से खांसी तुरंत बन्‍द हो जाती है। दादी-नानी के नुस्‍खे में आज हम आपको बता रहे हैं लौंग के गुण।

लौंग से कई बीमारियों की दवा 

  • पेट में गैस होने पर एक कप उबलते हुए पानी में दो लौंग को पीसकर डालें। उसके बाद पानी ठंडा होने के बाद पी लीजिए, पेट की गैस समाप्त हो जाएगी।
  • लौंग पीसकर गर्म पानी के साथ खाने से जुकाम और बुखार ठीक होता है।
  • त्वचा के किसी भी प्रकार के रोग के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। त्वचा रोग होने पर चंदन के बूरे के साथ लौंग का लेप लगाने से फायदा होता है।
  • लौंग को हल्का भूनकर चबाने से मुंह की दुर्गंध समाप्त होती है।
  • दांतों में दर्द होने पर नींबू के रस में 2-3 लौंग को पीसकर मिली लीजिए, उसके बाद दांतों पर इसका लेप लगाइए, दांत दर्द समाप्त हो जाएगा।
  • मुंह में अगर छाले हों तो लौंग चबाने से फायदा होता है।
  • गर्दन में दर्द या फिर गले की सूजन होने पर लौंग को सरसों के तेल के साथ मालिश करने पर दर्द समाप्त होता है।
LIVE TV