लोकसभा स्पीकर ने सांसदों के व्यवहार को लेकर बुलाई अहम बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू हो गया है। पहला दिन काफी हंगामेदार बीता जिसके बाद से लोकसभा और राज्यसभा सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. इसी मसले को दूर करने के लिए आज स्पीकर ओम बिरला ने मीटिंग बुलाई है।

लोकसभा स्पीकर

ये बैठक संसद में चल रहे गतिरोध और सांसदों के अमर्यादित व्यवहार को लेकर बुलाई गई है. वहीं बताया जा रहा है कि संसद में दिल्ली हिंसा को लेकर आज भी हंगामा हो सकता है. बता दें, बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था और 11 फरवरी तक चला था. दूसरा चरण आज 2 मार्च से शुरू हो रहा है.

‘हर काम देश के नाम’ आखिर क्या है यह अभियान , जानें पूरी बात

पार्लियामेंट गेट में एंट्री के वक़्त उनकी गाड़ी के ठीक पीछे एक गाड़ी ने सुरक्षा उपकरण के बूम बैरियर को हिट किया जिससे सुरक्षा उपकरण एक्टिवेट हो गये और फिर रोड पर लगे स्पाइक एक्टिवेट हो गये. जिसकी चपेट में सोनकर की गाड़ी आ गयी और उसका टायर पंचर हो गया.

वहीं संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में पहुंच चुके हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. ये बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हो रही है.

LIVE TV