लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कोरोना संक्रमित, AIIMS में कराया गया भर्ती

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रही है। आंकड़ों की माने तो कोरोना अपने पैर दोबारा पसारने में लगा हुआ है। इसी बीच आज यानी रविवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलते ही उन्हें दिल्ली के AIIMS में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रहा है।

गौरतलब है कि देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को कुल 813 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जो कि इस साल का सबसे बड़ा आकड़ा है। दिल्ली में करीब 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोग संक्रमित मिले थे। इससे पहले 27 दिसंबर को 757 मामले आए थे। यदि बात करें स्वास्थ्य विभाग की तो उसके अनुसार शनिवार को दो मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 567 मरीजों को छुट्टी दी गई। फिलहाल कोरोना से बचने के लिए जरुरी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह सरकार की ओर से दी जारी है।

LIVE TV