लोकसभा में कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा, कहा- सरकार ने अपने लोगों को किसानों के बीच भेज करवाई थी 26 जनवरी की हिंसा

लोकसभा में जारी प्रश्नकाल के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली के लालकिला पर हुए उपद्रव को लेकर बड़ा दावा किया। अपने दावे में उन्होंने कहा कि आंदोलन को छल-बल के साथ तोड़ने का प्रयास किया गया साथ ही अपील करते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराई जानी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने गणतंत्र दिवस में लाल किला पर मचे उपद्रव को लेकर कहा कि ह एक सोची समझी साजिश थी वहीं किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश में सरकार संलिप्त रही है।

अपने दावे को मजबूत बनाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हम कैसे मान लें कि जिस सरकार को पाकिस्तान में क्या हो रहा है उसकी जानकारी है उसे दिल्ली में होने वाले उपद्रव की जानकारी नहीं थी। उन्होंने इसे सरकार की सोची समझी साजिश करार दिया। अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह किसान आंदोलन को रोकने में नाकाम रही। जिसके लिए उसने छल का सहारा लिया।

LIVE TV