लोकसभा में एक सांसद ने उड़ा दिए पीएम मोदी के होश, कहा- आपको सच नहीं पता, मैं बताता हूं

लोकसभानई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र के बाद लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। अपने भाषण में उन्‍होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। लेकिन जैसे ही उनका भाषण खत्‍म हुआ, बीजू जनता दल सांसद तथागत सत्‍पति पीएम के पास पहुंचे। मोदी के सामने लाइन लगाए खड़े बीजेपी सांसदों ने सोचा कि सत्‍पति उनकी तारीफ करेंगे, लेकिन उन्‍होंने मोदी से कहा, ”प्रधानमंत्री जी, आपको गलत जानकारी दी गई है।” मोदी ने तुरंत पूछा, ”क्‍या? क्‍या?” तब एक खदान क्षेत्र, धेनकनाल से सांसद सत्‍पति ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान कि सभी कोयला खदान वाले इलाके अब रिटेल में कोयला बेचते हैं, गलत था। उन्‍होंने कहा कि यहां तक कि पावर स्‍टेशनों को पर्याप्‍त कोयला नहीं मिल पा रहा।

बजट सत्र को आगे करने के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि देश कृषिप्रधान देश है। खेती का परिणाम दिवाली तक आ जाता है। इसके बाद दो-तीन महीने का समय रह जाता है। इस समय के सदुपयोग के लिए समय आगे बढ़ाया गया है। मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ”देश में एक ऐसा वर्ग पनपा जो गरीबों के हक को लूटता रहा इसलिए देश ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाया। पहले होता था कितना गया, अब होता है मोदी जी कितना लाये। यही सही कदम है।”

नोटबंदी पर मोदी ने कहा कि अच्‍छी अर्थव्‍यवस्‍था की जरुरत थी इसलिए यह सही समय था। ऑपरेशन तभी होता है जब शरीर सही होता है। नोटबंदी का फैसला भारत को साफ (भ्रष्‍टाचार व काले धन से) करने के लिए लिया गया। हमें चुनाव की चिंता नहीं देश की चिंता है। नोटबंदी के दौरान बार-बार निर्देश बदलने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा भ्रष्‍ट लोगों की चालाकियों का जवाब देने के लिए किया गया। ताकि उन्‍हें पता चल सके तू डाल-डाल मैं पात-पात हैं।

LIVE TV