लॉकडाउन में सीएम योगी का यह है किसानों के लिए फरमान, जानें पूरी बात…

लखनऊ। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। जिसकी अवधि यानि कि 14 अप्रैल 2020 है। सूत्रों का मानें को यह लॉकडाउन 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ाया गया है। इस लॉकडाउन की वजह से किसान काफी परेशान हैं। जिसके तरह योगी ने किसानों के लिए तमाम व्यवस्था की है।

लॉकडाउन में सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों को आदेश दिया है कि फसलों की कटाई के लिए किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जिला प्रशासन को सभी किसानों को सुविधाएं देने का आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि किसानों की फसल खरीदने के भी उपाय किए जाएं और अगर किसान की फसल खेत से ही खरीदी जा सकती है तो उसके भी रास्ते तलाशे जाएं.

इसके साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जहां तक संभव हो, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और बेसिक शिक्षा सभी मे ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के उपाय और रास्ते तलाश कर इसे शुरू किया जाएं. अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि ई लर्निंग और ई टाइम टेबल बनाने के आदेश दिए गए हैं.

नींद में व्यक्ति क्यों बड़बडाने लगता हैं,हकीकत जानकर आपको होगी हैरानी…

रबी सीजन की सबसे प्रमुख फसल गेहूं की कटाई चल रही है, मगर जोर नहीं पकड़ रही है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते मजदूरों का अभाव होने के कारण किसानों को बड़ी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार इन किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए कुछ कदम उठाने जा रही है.  मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन नियमों में सरलीकरण करके किसानों को सहायता उपलब्ध कराए. उन्होंने बताया, ‘मुख्यमंत्री ने आज टीम-11 की बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को हार्वेस्टिंग और आवागमन में कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए.

LIVE TV