लॉकडाउन के बीच एक मां ने इस तरह मनाया अपनी बेटी का जन्मदिन,जानें आपभी…

कोरोना वायरस के चलते दुनिया रुक सी गई हैं। इस लॉकडाउन में सभी अपने घरों मे कैद हो गए हैं। ऐसे वक्त में सभी अपनी पसंद की चीजे करना शुरु भी कर दिए हैं , किसी ने खाना बनाना सीख लिया है तो किसी ने पेंटिग करना कोई गानें की प्रक्टिस कर रहा हैं तो वहीं कोई गिटार बजा रहा हैं.कुछ ऐसा ही नजारा ब्रिटेन में देखने को मिला।

जहां एक मां ने अपनी बेटी का जन्मदिन बिल्कुल अनोखे तरीके से मनाया, जिसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है।
दरअसल, जिस बच्ची का जन्मदिन था, उसका नाम मैया ब्लू है और वो महज आठ साल की है। मैया ल्यूकेमिया से पीड़ित है, इसलिए लॉकडाउन में डॉक्टरों ने उसका खास ख्याल रखने की हिदायत दी है और कम से कम 12 हफ्ते से उसे घर से बाहर नहीं निकालने को कहा है। डॉक्टरों के कहने पर मैया को 13 मार्च से घर में ही क्वारंटीन किया गया है। इसी बीच दो अप्रैल को उसका जन्मदिन आ गया। ऐसे में उसकी 44 वर्षीय मां ने बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक ऑनलाइन पार्टी रखी।   मैया की ऑनलाइन जन्मदिन की पार्टी में उसके दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल हुए और वीडियो कॉल के जरिए उसे बधाई दी। इतना ही नहीं, मैया की मां ने उसके जन्मदिन को खास बनाने के लिए जादूगर का एक खास शो बी बुक किया था, जिसे सबने मिलकर देखा। मैया की जन्मदिन पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग भावुक भी हो रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं।

मनीष पॉल और उनकी पत्नी की इस हरकत को देख रोज़ हंसते हैं उनके पड़ोसी…
बता दें कि ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हैं। यहां के लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है, जब तक कि कोई बहुत ही जरूरी काम न हो, जिसकी वजह से घर से निकलना पड़े।

 

LIVE TV