होली से पहले सनी लगाएंगी ठुमके, इस हॉलीवुड स्टार का लूट लेंगी सबकुछ

लैला बनकर सबकुछ लूट लेंगीमुंबई : सनी लियोनी ने फिल्म रईस में अपने ठुमके से लाखों को घायल किया है. सनी होली से पहले एक बार फिर अपने हुस्न के रंगों से सराबोर करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस बार वह अकेले नहीं बल्कि हॉलीवुड सिंगर ​जस्टिन बीबर के साथ नजर आएंगी. लैला बनकर सबकुछ लूट लेंगी.

यह भी पढ़ें; बॉलीवुड की मस्तानी बनने से पहले दीपिका कर चुकी हैं ये काम

लैला बनकर सबकुछ लूट लेंगी

जस्टिन बीबर का 10 मार्च को मुंबई में कॉन्सर्ट होने वाला है. इस कॉन्सर्ट को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर ने सनी को बुलाने का फैसला किया है. अभी तक सनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

खबरों के मुताबिक, ऑर्गनाइजर इस बारे में सनी से बात कर रहे हैं कि वह भी वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह इस कॉन्सर्ट में शामिल हों.

सनी के इस प्रोग्राम में शामिल होने से ऑडियंस को सरप्राइज मिलेगा. सनी सिर्फ भारत में ही फेमस नहीं है बल्कि उनका जलवा विदेशों में भी है.

सनी से पहले ऑर्गनाइजर ने ​स्टूडेंड ऑफ द ईयर के स्टार्स को अप्रोच किया था. इन स्टार्स ने इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए हामी भर दी है. आलिया, वरुण और सिद्धार्थ यूथ को रिप्रेजेंट करेंगें.

जस्टिन के कॉन्सर्ट के लिए काफी तैयारी भी चल रही हैं. इस कॉन्सर्ट को बेहतर बनाने के लिए ऑर्गनाइजर अपनी सारी कोशिशें कर रहे हैं. सनी इस कॉन्सर्ट में आकर चार चाँद लगा सकती हैं.

 

LIVE TV