लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा पाक से एक कदम आगे है भारतीय सेना

भारतीय सेना ने पिछले कुछ दिनों में पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और कई के घायल होने की भी खबर है। इस बीच सेना के पराक्रम को दोहराते हुए उत्तरी कमांड चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है।

Army Northern Command Lt General

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमेशा पाकिस्तान से एक कदम आगे चलती है और हमारे जवान पाकिस्तान को जवाब देने में सक्षम हैं।
जनरल सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान को हमारे जवान सही जवाब दे रहे हैं।

हम पाक को उसकी भाषा में जवाब देने के लिए सक्षम हैं। पाकिस्तानी सेना के वायरलेस और दूसरे उपकरणों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसी जानकारी मिली है कि हमारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी आर्मी और जवानों को भी भारी नुकसान हुआ है।’

भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी का बयान ऐसे वक्त में आया है जब पाकिस्तान से सटे 778 किमी. लंबी एलओसी और 198 किमी. के अंतरराष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर लगातार तनाव की स्थिति है।
दोनों ही देशों की सेना सीमा पर एक-दूसरे के खिलाफ भारी मात्रा में फायरिंग कर रही हैं और स्नाइपर्स अटैक भी हो रहे है। पिछले साल में 1,600 बार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं। 2003 के बाद यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

Video : किसने शाह की बीमारी को ‘सुअर का जुकाम ‘ बताया…

पिछले दिनों बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर कठुआ के हीरनगर जिले में हुई गोलीबारी में शहीद हुए थे। भारतीय सेना के दो जवान जिनमें एक मेजर भी थे आईईडी ब्लास्ट में 1 जनवरी को राजौरी डिस्ट्रिक्ट में शहीद हुए हैं। पुंछ में एक पुल के उद्घाटन के मौके पर उत्तरी कमांड प्रमुख जनरल सिंह ने पाकिस्तान को चेताते हुए सख्त टिप्पणी की थी।

LIVE TV