लेनोवो फैब 2 प्लस आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स  

लेनोवोनई दिल्ली। लेनोवो फैब 2 को इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी। लेनोवो फैब 2 स्मार्टफोन टैंगो प्रोजेक्ट के तहत बनाए हुए फैब 2 प्रो का नॉन-टैंगो वेरिएंट है। कंपनी ने 6 दिसंबर को होने वाले एक लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं।

बता दें कि भारत में फैब 2 सीरीज़ के फैब 2 प्लस को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। अभी टैंगो स्मार्टफोन फैब 2 प्रो के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मीडिया इनवाइट में कंपनी ने जानकारी दी है कि लेनोवो फैब 2 को भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट नई दिल्ली में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कंपनी ने इस इवेंट को वेबिनार नाम दिया है।

बता दें कि लेनोवो फैब 2 की कीमत अमेरिका में 199 डॉलर (करीब 13,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच एचडी डिस्प्ले है जबकि फैब 2 प्लस में फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फैब 2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8735 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फैब 2 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

LIVE TV