POK में भारतीय सेना की कार्रवाई से गुस्सा, पाकिस्तान ने बनाया भारत को लूटने का प्लान

लूटने का प्लाननई दिल्ली| भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पैदा हुई कड़वाहट की आड़ में सीमा पार बैठे आतंकी इसका फायदा उठाने में लग गये हैं| पाकिस्तान ने भारत को लूटने का प्लान बनाया है| पाकिस्तान के कुछ आतंकी सीधे भारतीय लोगों से उनके फोन नंबर पर कॉन्टैक्ट कर रहे हैं| ये लोग भारतीयों को लूटने के लिए लॉटरी जीतने का झांसा दे रहे हैं|

इतना ही नहीं ये आतंकी झांसे में आये भारतीय लोगों के सिम का क्लोन बना कर उसे आतंकी गतिविधियों के लिए होने वाली बातचीत करने में इस्तेमाल रहे हैं| इस तरह के मामले संज्ञान में आने के बाद भारत में टेलिकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को अलर्ट कर रही हैं|

ऐसे आती है कॉल

टेलिकॉम कंपनियों की मानें तो +92 कोड से इस तरह कॉल आ रही हैं| इन कॉल्स के जरिये भारतीय लोगों को लाटरी जीतने का लालच दिया जा रहा है| एक बार कोई इनके झांसे में आया तो उसका अकाउंट तक हैक कर लिया जाता है|

एसएमएस भी आता है

डायरेक्ट फोन करने के अलावा कभी कभी एसएमएस भी आता है| जिसमें ये लालच दिया जाता है, कि आपकी करोड़ों या लाखों रुपए की लॉटरी लगी है।

ऐसे होता है फ्रॉड

कॉल के बाद आने वाले एसएमएस में लॉटरी को कैश कराने के लिए जरूरी डिटेल भरनी होती है| इसके लिए वेबसाइट का लिंक दिया होता है|

जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपसे बैंक अकाउंट और दूसरी इन्फॉर्मेशन ली जाती है| इसे देने के बाद हैकर्स के लिए आप का अकाउंट हैक करना बेहद आसान हो जाता है|

तो अगर आप के पास भी +92 से कॉल आता है, तो उस पर भूलकर मिस्ड कॉल न दे या उसे रिसीव न करे, यहां तक कि कॉल बैक करने की गलती भी न करें| क्योंकि ऐसा करने से आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं|

LIVE TV