लावा का पहला नोटबुक लांच, जानिए क्या है खास

लावा हेलियम 14 नोटबुकनई दिल्ली। नोटबुक खंड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने गुरुवार को अपना पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच किया। लावा हेलियम 14 नोटबुक के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफट और वैश्विक चिप निर्माता इंटेल के साथ भागीदारी की है, ताकि ग्राहकों को सरल और यूजर फ्रेंडली अनुभव प्रदान किया जा सके।

यह भी पढ़े :-फेसबुक दिलाएगा याद, 18 के हो गए हो अब तो वोटर कार्ड बनवा लो

लावा के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने कहा, “हेलियम 14 स्मार्ट कारोबारियों, युवा पेशेवरों और छात्रों के लिए एक हैंडी डिवाइस है। यह निरंतर नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है और इस तथ्य का प्रमाण है कि हम उपभोक्ता की जरूरतों को समझते हैं।”

इंटेल ‘एटम’ प्रोसेसर से लैस ‘हेलियम 14’ में 14.1 इंच फुल एचडी वाला डिस्प्ले और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस नोटबुक में 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे एचडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़े:-दिल्ली एनसीआर में उबरईट्स लांच, गुरुग्राम से होगी शुरुआत

इसका वजन 1.4 किलोग्राम है और विंडोज 10 प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी लगी है जो दिन भर आराम से चल जाती है।

कंपनी ने लावा हेलियम 14 की कीमत 14,999 रुपये रखी है और इसे एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर गुरुवार को लांच किया गया।

LIVE TV