लाल किले से मिला संदेश, बेटियों की शादी की उम्र में जल्द होगा यह बदलाव

नई दिल्ली. देश आज (15 अगस्त 2020) 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला शक्ति को सलाम किया है। इस दौरान  पीएम ने कहा कि भारत में महिलाशक्ति को जब-जब मौका मिला है उन्होंने देश का नाम रोशन किया और देश को मज़बूती दी है। इसके साथ ही पीएम ने देश की बेटियों के विवाह से जुड़ी एक बड़ी घोषणा भी की है।

दरअसल, प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने अपनी बेटियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद उचित निर्णय लेगी। इसके साथ ही पीएम ने एनसीसी में देश की बेटियों को बढ़ावा दिए जाने पर भी ज़ोर दिया है। जिसके चलते उन्होंने एनसीसी के विस्तार की भी बात कही। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री ने एक लाख एनसीसी कैडेट को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाने की भी बात की, जिसमें एक तिहाई हिस्सा लड़कियों को दिया जाएगा।

LIVE TV