आरक्षण खत्म का फरमान वापस नहीं लिया तो पड़ेगा महंगा : लालू

लालू प्रसादपटना। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण ख़त्म करने के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने खासी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा तीन जून को जारी इस फरमान को वापस नहीं लिया गया तो केन्द्र सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महागठबंधन इसका जबर्दस्त विरोध करेगा। सदन में तो मामला उठेगा ही, देशव्यापी आंदोलन भी होगा।

लालू प्रसाद की नाराजगी

लालू प्रसाद मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर की बहाली में आरक्षण खत्म कर दिया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित 58 प्रतिशत पद रिक्त हैं। नई व्यवस्था में यह बैकलॉग बिना आरक्षण के भरा जाएगा। प्रधानमंत्री को आगाह किया कि वह देश के संविधान से सरकार चलाएं न कि आरएसएस के विधान से।

राजद प्रमुख ने कहा कि केन्द्र सरकार अभी पिछड़ी जातियों का गला काट रही है। अगला निशाना अनुसूचित जाति और जन जाति हैं। दलितों और पिछड़ों पर धीरे-धीरे प्रधानमंत्री कैंची चला रहे हैं। जातीय जनगणना की रिपोर्ट अब तक जारी नहीं हुई। राजस्थान, गुजरात में सवर्णों को आरक्षण दिया तो हमने कुछ नहीं कहा, लेकिन पिछड़ों, दलितों की हकमारी बर्दाश्त नहीं होगी।

चुनाव के समय ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफ कर दिया था कि आरक्षण पर विचार होना चाहिए। उनके गुरु गोलवलकर ने भी अपनी पुस्तक बंच ऑफ थॉट में आरक्षण को गलत बताया है। केन्द्र उसी एजेंडे पर काम कर रही है।

देश में महाजंगलराज : लालू प्रसाद ने कहा कि देश में महाजंगलराज की स्थिति भाजपा ने ला दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बार-बार कह रहे हैं कि केन्द्र अपने धर्म का पालन नहीं कर रहा है। वह कोर्ट के मामले में हस्तक्षेप कर रहा है। केन्द्र पर कोर्ट की इस टिप्पणी पर कोई चर्चा नहीं करता, लेकिन बिहार में सामाजिक न्याय की सरकार है तो उसे जंगलराज बताते हैं।

सुशील मोदी अपने फिराक में हैं: मुख्यमंत्री के आवास पर सुशील कुमार मोदी की टिप्पणी पर लालू प्रसाद ने कहा कि वह अपना मकान बचाने के लिए भूमिका बांध रहे हैं। उन्हें पता है कि उप मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनका मकान बदल सकता है, इसीलिए पहले से ही वह भूमिका बना रहे हैं। शिकायत तो हमें करनी चाहिए थी कि पूरा परिवार (दो पूर्व सीएम, एक वर्तमान उप मुख्यमंत्री और स्वासथ्य मंत्री) एक ही मकान में रह रहा है।

LIVE TV