लाचारी मां बाप की : बड़ी बेटी के इलाज के लिए छोटी बेटी को 10 हजार रुपए में बेचा

दुनिया में गरीबी का कोई भी इलाज नहीं होता है। गरीब कितना अधिक लाचार और बेबस हो सकता है इसका अंदाजा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की घटना से लगाया जा सकता है। यहां दिहाड़ी मजदूरी करने वाले दंपत्ति ने अपनी बड़ी बेटी के इलाज के खर्च के लिए छोटी बेटी को 46 साल के एक शख्स को बेच दिया। हालांकि बच्ची को महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा छुड़वा लिया गया।

आपको बता दें कि दंपत्ति के 12 और 16 साल की दो बेटियां थी। बड़ी बेटी सांस की बीमारी से जूझ रही थी। इसी के साथ उसका इलाज चल रहा था। गरीबी के आगे बेबस मां बाप ने बेटी के इलाज के लिए छोटी बेटी को 46 वर्षीय एक अधेड़ के हाथों बेंच दिया। उसकी पहचान चिन्ना सुबैया के रूप में हुई। सुबैया ने बुधवार को ही शादी कर ली थी। हालांकि एक दिन बाद उसे महिला और बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा बचा लिया गया। इसी के साथ उसे देखभाल के लिए शिशु देखभाल केंद्र को स्थानांतरित कर दिया गया।

LIVE TV