काले रंग से फैला रही उम्मीदों का उजाला ये ‘ब्लैक ब्यूटी’
आज भी अक्सर लड़कियों का काले रंग की वजह से उनका मज़ाक उड़ाया जाता है. कुछ लड़कियां गोरा रंग पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट और नुस्खे अपनाती हैं. इस काले रंग के कारण बहुत सी लड़कियां परेशान और दुखी होती हैं. लेकिन यह काला रंग एक लड़की के लिए वरदान साबित हुआ है. इस रंग की वजह से वह एक नार्मल लड़की से मॉडल बन गई हैं. जहां गोरे रंग को खूबसूरती का पैमाना माना जाता है. वहीं इस मॉडल ने सभी डार्क काम्प्लेक्सन वाली लड़कियों के लिए मिसाल बनकर सामने आई हैं.
इन दिनों एक मॉडल अपने रंग की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. यह मॉडल अफ्रीका के सेनेगल की रहने वाली हैं. इस मॉडल का नाम Khoudia Diop है.
लड़कियों का काले रंग की वजह से बना मजाक
Khoudia ने कहा कि पहले इस काले रंग के कारण लोगों ने उनका बहुत मजाक उड़ाया. इस रंग की वजह से लोग नए-नए नाम से चिढ़ाते थे.
लेकिन Khoudia ने नेगेटिव लोगों के कमेंट को इग्नोर करना ही बेहतर समझा.
महज 17 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दी थी और उसके बाद उनके फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
इन दिनों Khoudia सोशल साइट्स पर छाई हुई हैं. अब Khoudia मॉडल लोगों के बीच काफी फेमस हैं.
इस मॉडल का इंस्टाग्राम पर ‘मेलानिन गॉडेस’ के नाम से अकाउंट है. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 35 हज़ार फॉलोअर्स हैं.
Khoudia के चाहने वालों ने उन्हें निकनेम दिया है, ‘डॉर्की’. इसका मतलब होता है- ‘डॉटर ऑफ़ द नाइट’ यानी रात की बेटी.