लग्जरी गाड़ियों से आए चोरों ने उड़ाए एक साथ 17 ट्रक और टैंकरों से 3000 लीटर डीजल

अभिनव त्रिपाठी

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चोरी की एक अनोखी घटना देखने को मिलीं , यहां पर चोरों ने घटना को पूरे फ़िल्मी तरीके से अंजाम दिया । आपको बता दे की चोर लग्जरी गाड़ी से सवार होकर आए। और एक ही रात में खड़े 17 ट्रको और टैंकर समेत कुल 3000 हजार डीजल निकाल कर उसे लेकर फरार हो गए। चोरों ने अपना काम सफलता पूर्वक तो कर लिया मगर उनकी ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना देख कर लोग स्तब्ध है और पुलिस परेशान है। सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों के हिसाब से चोरों की तलाश पुलिस कर रही है। पर अभी तक कोई भी सुराग पता लगा पाने में असंभव है।

पुलिस प्रसाशन ने बताया कि यह घटना भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। इस इलाके में खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाला गिरोह बहुत ही ज्यादा सक्रिय हो गया है। और इसी गिरोह ने इस इलाके में पेट्रोल पम्प पर खड़े टैंकरों को अपना निशाना बनाया और चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने उस इलाके में खड़े 17 ट्रकों और टैंकरों को मिलाकर लगभग 3000 लीटर से ज्यादा डीजल लेकर गायब हो गए।

पुलिस को नहीं मिल पाई है अभी तक कोई कामयाबी

सबसे ज्यादा आश्चर्य कर देने वाली बात यह है की चोर लग्जरी वाहन से आए थे। उनकी चोरी की ये वारदात एक पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से लोगों को पता चली। यह घटना घटने के बाद पुलिस मामला दर्ज करके संदिग्ध लोगों के तलाश में जुट गई है। पर अभी तक कोई भी सुराग लगा पाने में असमर्थ रही है।

जरीकेन में भरकर ले गये

मांडल थानाप्रभारी मुकेश वर्मा के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र में आने वाले दो पेट्रोल पम्पों पर खड़े 17 ट्रकों और टैंकरों से डीजल चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें अरजिया के पेट्रोल पम्प पर खड़े दूध के टैंकरों से रात में चोर लग्जरी वाहन से आए और लाखों रुपए का डीजल निकाल कर जरीकेन में भरकर चलते बने।

पेट्रोल पंप के मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

वहीं माधव नगर इलाके में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर खड़े 14 वाहनों में से डीजल चोरी किया गया। आपको बता दे की चोरों ने इस घटना को सिर्फ एक ही रात में अंजाम दिया। तय मानकों के मुताबिक कुल 3000 लीटर से ज्यादा डीजल चोरी किया गया। जिसकी रिपोर्ट पेट्रोल पम्प के मालिक ने दर्ज कराई है। और पुलिस ने संदिग्धों की तलाश करना शुरू कर दिया है।

LIVE TV