लगातार नई ऊंचाई को छू रहा शेयर बाजार, आज पहली बार सेंसेक्स 52400 के पार

आज यानी मंगलवार को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार की ओपनिंग जबरदस्त देखने को मिली. आज शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 308.17 अंक ( 0.59) फीसदी की तेजी के साथ 52462.30 स्तर की बढ़त के साथ खुला है. इतना ही नहीं आज नेशनल स्टॉक की निफ्टी 56.57 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 15,371.45 के स्तर पर खुला।

बैंको को बड़ा फायदा
इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, बजाज फाइनेंनस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनवर्स और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी बैंक की कंपनियों के शेयर में बढ़त रही. सबसे अधिक लाभ एक्सिस बैंक के शेयर का रहा एक्सिस बैंक का शेयर 5.88% चढ़कर बंद हुआ.

निफ्टी में भी सबसे अधिक लाभ एक्सिस बैंक का रहा. यह 6.21% की बढ़त पर रहा. वहीं सेंसेक्स पर इन्फोसिस को छोड़कर अन्य टेक कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे हैं. टेक कंपनियों में टीसीएस का शेयर सेंसेक्स पर सबसे अधिक नुकसान में रहा. इसका शेयर 1.60% तक रह गया.

LIVE TV