लखीमपुर में अज्ञात कारणों से शिक्षक ने लगाईं नदी में छलांग, शव ढूँढने में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा/लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर एक शिक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते नदी में छलांग लगा दी हैं। ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मौके पर एन डी आर एफ की टीम ने पहुंचकर शव को ढूढने के लिये रेसक्यू करना शुरू कर दिया है ।

नदी में लगाईं छलांग

पलिया थानां क्षेत्र से छह किमी दूर शारदा नदी तटबंध पर गोला से पलिया आ रहा एक शिक्षक शारदा पुल पर उतर गया। कुछ समय बाद शिक्षक ने पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगा दी। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 व कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और गोताखोरों की मदद से शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है।

नदी में पानी का बहाव इतना तेज है।कि शिक्षक की तलाश में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं शिक्षक प्रदीप कुमार राणा  बांकेगंज रोड सर्वोदय नगर गोला पलिया- निघासन रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय मलिनियां में शिक्षक के रूप में तैनात था। बताया जाता है कि घर से शिक्षक प्रदीप बस में सवार होकर गोला से पलिया के लिए निकले था लेकिन वह पलिया से पहले ही शारदा पुल पर उतर गए।

बताया जाता है की पहचान वाले कुछ उनके साथियों ने वहां खड़े होने के बाबत जानकारी ली।  जानकारी लेने पर उन्होंने किसी का इंतजार करने की बात कही, जिस पर वह लोग आगे निकल आए। बताया जाता है कि कुछ समय बाद प्रदीप ने शारदा पुल से नदी में छलांग लगा दी।  मामले की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 व कोतवाली पुलिस को दी।

जौनपुर में सहायक अध्यापक पर लगा रसोइये से छेड़खानी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर जा अहुची और गोताखोरों के माध्यम से शिक्षक की तलाश शुरू कराई। शिक्षक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर एसडीएम पूजा यादव व तहसीलदार अनिल कुमार यादव भी मौके पर जा पहुंचे और शिक्षक की तलाश में एनडी आरएफ टीम को भी लगा दिया अभी तक शिक्षक का कोई पता नही चल सका हैं।

LIVE TV