लखीमपुर खीरी में नेपाल से आए कबाड़ में विस्‍फोट, एक की मौत, पांच लोग घायल

लखीमपुर खीरीलखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल की सीमा के पास तिकुनिया थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव में रविवार सुबह नेपाल से आए कबाड़ में विस्फोट हो गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक महिला समेत चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा जिस गांव में हुआ है, वह भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी का पैतृक गांव है।

जानकारी मिली है कि विस्फोट में जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम उत्तम है। वह नेपाल से कबाड़ लाता था और रविवार को नेपाल से कबाड़ में लाए एक इंजन को गरम कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज विस्फोट हो गया।

धमाका इतना तेज था कि उत्तम के जिस्म के कई टुकड़े हो गए। वहीं पास खड़ी उसकी बेटी कोमल समेत शिवम, सत्यम, दिव्यांशी और निरंकार नाम के बच्चे सहित एक महिला जख्मी हो गई।

लखीमपुर खीरी में कबाड़ विस्‍फोट की जांच शुरू

विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामला अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ा होने के कारण एसएसबी भी सक्रिय हो गई। एसएसबी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंदेशा इस बात का भी है कि बाइक इंजन में बम लगा था। हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा। फिलहाल मामले पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि नेपाल से कबाड़ यहां क्यों लाया जाता था।

LIVE TV