लखीमपुर कांड : सरेंडर करने जा रहे अंकित दास और गनर को पुलिस ने उठाया, सुबह ही चस्पा की गई थी नोटिस

लखीमपुरखीरी हिंसा के आरोपी अंकित दास और उनके गनर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह उस दौरान हुआ जब वह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। इससे कुछ देर पहले ही अंकित के लखनऊ स्थित आवास पर एसआईटी ने नोटिस चस्पा किया था। नोटिस चस्पा कर उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए क्राइम ब्रांच के लखीमपुर खीरी स्थित दफ्तर में बुलाया गया था।

नोटिस में अंकित को बयान दर्ज कराने के लिए आज 13 अक्टूबर की तारीख दी गई थी। इसके थोड़ी देर बाद ही लखीमपुर में अंकित के क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचने की सूचना आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके साथ कई वकील भी थे। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अंकित से पूछताछ की गई। पुलिस ने उसके निजी गनर लतीफ को भी हिरासत में लिया है। दोनों को ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर में ले जाया गया है।

आरोप है कि अंकित 3 अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसा के दौरान घटनास्थल पर मौजूद था। इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का करीबी बताया जाता है। लखीमपुर हिंसा के दौरान किसानों को कुचलने वाली थार जीप के पीछे-पीछे चल रही फार्रच्यूनर भी अंकित दास के नाम पर ही रजिस्टर्ड बताई जा रही है।

LIVE TV