लखनऊ में डेंगू ने दी दस्तक! प्रशासन अलर्ट, बचने के लिए अपनाए ये तरीकें

Reporter – awanish kumar

लखनऊ में डेंगू की दस्तअक को देखते हुए स्वास्थ्य वि‍भाग की तरफ से सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पेतालों को अलर्ट कर दि‍या गया है। सि‍वि‍ल अस्पवताल से लेकर लोहि‍या और बलरामपुर जैसे बड़े अस्प तालों में डेंगू के मरीजों के 10-10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। वही स्कूलों में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।

लखनऊ में डेंगू की दस्तअक को देखते हुए स्वा स्य् व वि‍भाग की तरफ से राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पितालों को अलर्ट कर दि‍या गया है। सि‍वि‍ल, लोहि‍या और बलरामपुर समेत सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के बेड आरक्षि‍त कर दि‍ए गए हैं। सभी अस्पतालों में 10-10 बेड के डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू और मलेरिया को रोकने के लिए सरकार ने व्यापक अभियान चलाया है।

अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम सहयोग कर रहा है। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया की सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं साथ ही जागरूकता अभियान में भी तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं। वही स्कूलों में भी एक नोडल अधिकारी बनाकर जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनायीं गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया की ये टीम डेंगू से प्रभावित इलाकों में काम करेगी। वहीँ सभी अस्पताल में फीवर डेस्क भी बनाने की कवायद की गयी है।

– तेज सिर दर्द के साथ बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंख के पीछे दर्द।
– बुखार के साथ सिरदर्द, बदन दर्द, कमर दर्द और त्वचा पर चकत्ते आदि के लक्षण।
– गंभीर मामलों में नाक, मुंह और मसूढ़ों से खून भी आ सकता है

बरतें सावधानिया

– बुखार उतारने के लिए पैरासिटामोल का प्रयोग करें।
– डेंगू के इलाज के लिए कोई खास दवा नहीं होती है।
– किसी किस्म की दर्द निवारक दवा आदि का प्रयोग न करें।
– पपीते के पत्तों का रस नि‍काल कर मरीज़ को दिन में दो से तीन बार दें।
– घर और आसपास पानी न जमा होने दें।

LIVE TV