22 अरब रुपए से लखनऊ बनेगा स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटीलखनऊ। केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। वहीं लखनऊ नगर निगम 22 अरब रुपये से शहर को संवारेगा। इसके लिए नगर निगम गृह कर से लगभग 300 करोड़ रुपये जुटाएगा। 

जानकारी के अनुसार, पांच करोड़ रुपये की लागत से शहर की नालियों को दुरुस्त किया जाएगा। इसी तरह निगम 22 करोड़ रुपये पेट्रोल, डीजल पर तथा 50 करोड़ रुपये ठेके पर होने वाली सफाई पर खर्च किए जाएंगे। इसी तरह 17 करोड़ रुपये रास्तों पर लाइट लगाने में, जबकि 10 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए बजट रखा गया है। 24 करोड़ रुपये पार्को के रखरखाव, पांच करोड़ रुपये यातायात सुरक्षा पर तथा बिजली घरों पर 15 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

इसके लिए नगर निगम 300 करोड़ रुपये गृह कर से, पुरानी संपत्तियों से 20 करोड़ रुपये, विज्ञापन से 15 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इसी तरह पार्किं ग से 10 करोड़ रुपये, यूजर चार्ज से 25 करोड़, कॉलोनियों के कर से 50 करोड़ तथा 90 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी से जुटाए जाएंगे। इस तरह नगर निगम ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए शहर का प्लान तैयार किया है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि शहर को विकसित करने के लिए एक साल का यह प्लान तैयार किया गया है। इसे जल्द ही निगम के सदन में पेश कर पारित कराया जाएगा।

LIVE TV