आमरण अनशन कर रहे अभ्यर्थियों संग भाजपा सांसद ने दिया धरना

लक्ष्मण मेला मैदानलखनऊ। लक्ष्मण मेला मैदान में चल रहे विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन में आज मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर भी धरनारत अभ्यर्थियों का समर्थन करने पहुंचे|

ये धरना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों, बेरोजगार आयुर्वेद यूनानी फार्मेसिस्ट संघर्ष समिति तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों के संगठन की अगुवाई में किया जा रहा है|

इस मौके पर सांसद कौशल किशोर ने राज्य सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एंबुलेंस के टेक्नीशियन एवं ड्राइवरों, आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, होमगार्ड्स जवानों, शिक्षा प्रेरकों, सरकारी स्कूलों में खाना बनाने वाले रसोइयों, गांव के चौकीदारों, ग्राम रोजगार सेवकों, पशुओं का इलाज करने वाले पैरा वेट्स, किसान मित्रों, स्ववित्त पोषित महाविद्यालय के शिक्षकों, विकलांगों तथा उत्तर प्रदेश के सभी विभागों में संविदा पर काम करने वालों संविदा कर्मियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की|

उन्होनें अनुसूची जाति और अनुसूचित जनजाति के पदावनत किये गये कर्मचारियों को पुनः बहाल करने कई मांग भी की| उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी  सत्ता में आती है तो इन कर्मचारियों को बहाल किया जाएगा|

 

LIVE TV