लंदन में कोरोना वायरस का नया रूप आने से देश में हड़कंप, केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की ये मांग

देश में एक तरफ कोरोना वायरस की वैक्सीन आने की उम्मीद जगी है, तो वही एक तरफ कोरोना के नए प्रकार ने चिंता बना दी हैं,ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और प्रकार सामने आया हैं,जिसके आने से दुनियाभर की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं,ब्रिटेन के सलाहकारों ने बताया की वायरस बहुत ही खतरनाक हैं,दरअसल यह वायरस हमेशा अपना रूप बदलते रहते हैं यानी वो हमेशा म्यूटेट करते रहते हैं इसलिए उसके व्यवहार में आ रहे बदलाव पर वैज्ञानिक पैनी नज़र रखते हैं।

इस वायरस के पता लगने के बाद यूरोप के कई देशों ने यूके जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. अब भारत में भी ऐसी ही मांग उठने लगी है. सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट किया है. केजरीवाल ने लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है. ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए.

भारत में घबराने की जरूरत नहीं’

ब्रिटेन में नए सिरे से कोरोना संक्रमण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार जरूरत के मुताबिक कदम उठा रही है. अभी फ्लाइट पर किसी तरह का बैन नहीं है. इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है. ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए.

LIVE TV