रोज मुंबई से घर आ रहे है तमाम प्रवासी मजदूर, कई निकले कोरोना पॉजिटिव…

मुंबई।  लॉकडाउन के बीच काफी मजदूर इधर उधर जा रहे हैं। जिस कारण कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मुसीबत अभी टली नहीं है बल्कि लगातार बढ़ती ही जा रही है। जो मजदूर ट्रेन से घर लाए जा रहे हैं उसका तो कोरोना टेस्ट हो रहा है लेकिन जो खुद से ही अपने घर लौट रहे हैं उनका कोई टेस्ट नहीं हो पा रहा है।

 

रोज मुंबई से घर आ रहे है तमाम प्रवासी मजदूर, कई निकले कोरोना पॉजिटिव...

कन्नौज में एक ही दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिले। पांचों श्रमिक नौ मई को मुंबई से लौटे थे। वहीं उन्नाव में मुंबई से आए युवक की मौत हो गई। उसमें कोरोना के लक्षण देख सैंपल जांच को भेजा जा चुका था। वह पैदल ही बरदहा गांव लौटा था। उरई में हालात और खराब होते जा रहे हैं। यहां मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ समेत छह में कोरोना की पुष्टि हुई।

संक्रमित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना की जांच पड़ताल के लिए गठित आरआरटी (रैपिड रेस्पांस टीम) टीम के सदस्य हैं। इनके अलावा एक व्यक्ति उरई शहर के ही तिलक नगर का निवासी है। देर शाम कालपी रोड स्थित थोक सब्जी मंडी से जुड़े तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मंडी बंद कर दी है। जिले में अब तक 36 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें सभी एक्टिव हैं।

Happy Birthday 2020: सनी लियोनी कर चुकीं है 50 एडल्ट फिल्मों में काम, बनना चाहती थीं नर्स

कानपुर में मंगलवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 307 पहुंच गई है। देर शाम बांदा में एक और संक्रमित पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया। संक्रमित नगर पालिका परिषद का कर निरीक्षक है। उसकी ड्यूटी मुख्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए एक डिग्री कालेज में लगी थी।

उसे मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। कर निरीक्षक के आवासीय इलाके बिजली खेड़ा को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। कर निरीक्षक मूल रूप से चित्रकूट जनपद के रहने वाले हैं।यहां पर किराये के मकान में रहते हैं। इससे पहले सोमवार को हरदोई में चार कोरोना संक्रमित मिले। जो गुजरात और महारष्ट्र से आए थे। दो की पुष्टि दोपहर को हो गई थी जबकि दो की देर शाम की गई। फर्रुखाबाद में अब तक आठ कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कन्नौज में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है। जिसमें से 7 एक्टिव हैं और 7 निगेटिव हो चुके हैं।

 

 

LIVE TV