रेल दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला, 15 दिसंबर तक रहेगा लागू

रेल दोहरीकरणगाजीपुर। रेल दोहरीकरण को लेकर औड़िहार, रजवाड़ी, कादीपुर व सारनाथ स्टेशनों पर इंटरलॉक होने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तरीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है, जो 15 दिसंबर तक लागू रहेगा। यह जानकारी औड़िहार स्टेशन अधीक्षक आर.के. शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 5513355134 बलिया-वाराणसी सिटी, सवारी गाड़ी 5516355164 शाहगंज-औड़िहार सवारी गाड़ी, 7510375104 वाराणसी सिटी-फेफना डेमू, 75109 मऊ-वाराणसी सिटी डेमू, 75113/75114 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा औड़िहार सहित ओरिजनेट होगी और औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी तथा वाराणसी सिटी से औड़िहार के माध्यम से निरस्त रहेगी।

55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी के स्थान पर औड़िहार के माध्यम से निरस्त रहेगी। 55135/55136 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी। औड़िहार से ही आजमगढ़ जाएगी। 15007/15008 लखनऊ जक्शन से वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में टर्मिनेट होगी और मऊ से होकर ही लखनऊ जाएगी।

वहीं मऊ-इलाहाबाद डेमू गाड़ी मऊ के स्थान पर मंड़ुआडीह स्टेशन पर ही टर्मिनेट होकर इलाहाबाद सिटी जाएगी। गाड़ी संख्या 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी और औड़िहार से आरिजनेट होकर छपरा जाएगी।

गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी औड़िहार-मऊ के स्थान पर इलाहाबाद, प्रयाग, जाफराबाद, औड़िहार-मऊ के रास्ते से चलेगी। 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18202 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस औड़िहार-वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार-जौनपुर वाराणसी के रास्ते चलेगी। 10 व 13 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी संख्या 11051 एलटीटी दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर इलाहाबाद-जाफराबाद औड़िहार के रास्ते चलेगी।

11 व 14 दिसंबर को गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन औड़िहार-वाराणसी इलाहाबाद सिटी के स्थान पर मऊ-शाहगंज-जाफराबार इलाहाबाद के रास्ते चलेगी। खराब मौसम व अधिक कोहरे के कारण परिचालक को कठनाइयां तथा बिलंब के कारण 8 दिसंबर को सीतामढ़ी से प्रस्थान कर आनंद विहार तक जाने वाली गाड़ी संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

 

LIVE TV