रेप का आरोप लगाकर युवतियों ने कारोबारी से ऐंठे लाखों

रेपलखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर 16 निवासी दवा व्यवसायी मनोज कुमार सिंह के घर दो युवतियां कमरा लेने के बहाने घुसीं और दरवाजा बंदकर उनपर रेप का आरोप लगाया। थोड़ी ही देर में गैंग की तीसरी युवती खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए एक और महिला के साथ घर पहुंची। फिर चारों ने मनोज को ब्लैक मेल कर घर में रखे डेढ़ लाख रुपये, जेवर व एटीएम कार्ड ले लिया। सभी युवतियों की उम्र 22 से तीस के बीच थी।

इसके बाद युवतियां मनोज को एचएएल स्थित पंजाब नेशनल बैंक लेकर गईं और तीन लाख रुपये निकालने को कहा। ऐसा न करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, जिसपर मनोज शोर मचाते हुए शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे और उन्हें पूरी बात बताई। साथ ही यह भी बताया कि जब युवतियों को कमरा देने से इनकार किया तो उन्होंने पानी मांगा, जैसे ही मनोज पानी लेने गए युवतियों ने दरवाजा अंदर से बंदकर अपने गैंग की दो और महिलाओं को बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया और वीडियो क्लिप भी बना ली।

यह भी पढ़ें : चकरोड की पैमाइश करने गई प्रशासनिक टीम पर हमला, 3 गिरफ्तार

बैंक मैनेजर ने मनोज से पूरा मामला समझकर पुलिस को फोन किया तो युवतियां भाग निकलीं। पंजाब नेशनल बैंक एचएएल शाखा के चीफ मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि सोमवार को मनोज कुमार सिंह बैंक आए थे, वह काफी परेशान थे, कुछ युवतियां भी बाहर तक आईं थीं, लेकिन मनोज से पूरा मामला समझने के बाद मैंने जैसे ही पुलिस को फोन किया, युवतियां भाग निकलीं।

उधर इंस्पेक्टर गाजीपुर गिरिजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि एचएएल चौकी प्रभारी के पास बैंक से फोन आया था, चौकी से पुलिस भी बैंक गई थी। अभी मनोज कुमार सिंह से संपर्क नहीं हो सका है। मनोज का घर खोजने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक मैनेजर से बात कर मामले के आरोपित युवतियों की तलाश की जाएगी।

LIVE TV