रेनो इंडिया पर भी चढ़ा जीएसटी का रंग, वाहनों की कीमत 7 फीसदी तक घटाई

रेनो इंडियानई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता रेनो इंडिया ने बुधवार को कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने अपने वाहनों के दाम में 7 फीसदी तक की कटौती की है। फ्रांस की वाहन कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी ने कहा कि क्विड क्लाइंबर एएमटी की कीमत में 29,500 रुपये से लेकर 5,200 रुपये तक की, डस्टर आरएक्सजेड एडब्ल्यूडी की कीमत में 1.04 लाख रुपये से लकर 30,400 रुपये तक की तथा लॉजी स्टेपवे आरएक्सजेड (7एस) की कीमत में 88,600 रुपये से 25,700 रुपये तक की कटौती की गई है।

जीएसटी इफ़ेक्ट : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने की दामों में कटौती

रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित साहनी ने कहा, “यह हमारा ‘ग्राहक सर्वोपरि’ दृष्टिकोण है, जिसके तहत हम जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं। जीएसटी के लागू होने से थोड़े समय के लिए बिक्री में गिरावट आ सकती है क्योंकि पूरी प्रणाली बदलाव के दौर में है,लेकिन लंबे समय में इससे फायदा होगा।”

LIVE TV