मध्यम दूरी की हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली विकासित करेगा रूस

रूस मॉस्को। रूस की हथियार निर्माता कंपनी ‘अल्माज-एंटे कंसर्न’ ने पांचवी पीढ़ी वाली मध्यम दूरी की हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली के विकास का कार्य शुरू कर दिया है। रूस की समाचार एजेंसी तास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रूस का ऐलान

‘अल्माज-एंटे कंसर्न’ के प्रतिनिधि ने सैन्य एवं प्रौद्योगिकी की संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘आर्मी-2016’ में कहा, “पांचवीं पीढ़ी की मध्यम दूरी की हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली में एकल स्तरीय हवाई रक्षा प्रणाली और नेटवर्क-आधारित नियंत्रण प्रणाली का समन्वय होगा।”

समाचार एजेंसी के अनुसार, नए मिसाइल काफी हल्के होंगे, जिससे हवाई रक्षा प्रणाली को वहन करने वाले वाहन की मिसाइल धारण क्षमता डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगी।

इसी वर्ष गर्मियों में ‘अल्माज-एंटे कंसर्न’ ने चौथी पीढ़ी के बीयूके-एम3 मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

LIVE TV