खुलासा : रूस की ‘द बुक’ ने ही मार गिराई थी फलाइट एमएच-17

द हेग। एमएच-17 विमान को मार गिराने वाली मिसाइल ‘द बुक’ को रूस से लाया गया था। संयुक्त जांच दल (जेआईटी) की रपट से यह जानकारी मिली है कि इस मिसाइल को यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र से छोड़ा गया था, जिस पर रूस समर्थक विद्रोहियों का नियंत्रण था।

एमएच-17

जेआईटी की इस रपट को आज नीदरलैंड लोक अभियोजक के कार्यालय से जारी किया गया।

मलेशियाई एयरलाइन्स बोइंग-777 पर ‘द बुक’ मिसाइल से हमला किया गया था, जो रूस से यूक्रेन लाई गई थी। इस मिसाइल को यूक्रेन के पेरवोमाजसेक गांव से छोड़ा गया था और इस दौरान इस पर रूस समर्थक विद्रोहियों का नियंत्रण था।

जेआईटी की प्रारंभिक रपट के अनुसार, इसके बाद इस मिसाइल को रूस वापस लाया गया।

जांच टीम का कहना है कि राडार की तस्वीरों के आधार पर उन्होंने यह सूचना इकट्ठा की है। इसमें उन लोगों के भी फोन पर दर्ज बयान शामिल हैं, जिन्होंने इस मिसाइल को जाते देखा था।

एम्सटर्डम से कुआलालांपुर जा रहे एमएच-17 17 जुलाई, 2014 को पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस विमान में सवार 298 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर नीदरलैंड के नागरिक थे।

LIVE TV