रूस ने किया पाकिस्तान का पत्ता साफ़, नहीं देगा अपनी ‘ताकत’

रूस ने पाकिस्ताननई दिल्ली| आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे रूस ने एक बार फिर पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है| रूस ने पाकिस्तान के साथ निकट भविष्य में किसी भी तरह की डिफेंस डील करने से इनकार कर दिया है|

रूसी डिफेंस कंपनी रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन के सीईओ सर्गेई चेमेझोव की मानें तो पाकिस्तान को फिलहाल किसी भी तरह के लड़ाकू विमान नहीं दिए जाएंगे| साथ ही रूस किसी भी तरह के सैन्य उपकरण, पाकिस्तान को नहीं बेच रहा|

रूस ने पाकिस्तान को दिया झटका

पिछले दिनों पाकिस्तान के साथ हुए साझा सैन्य अभ्यास पर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए रूस ने कहा है कि इसका मकसद भारत की खिलाफत करना नहीं था| यह ट्रेनिंग सिर्फ पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद से निपटने के लिए थी|

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस सैन्य अभ्यास का मतलब भारत को निशाना बनाना नहीं बल्कि पाकिस्तान को आईएस के खिलाफ तैयार करना था| उन्होंने कहा कि भारत के साथ रूस के संबंध हमेशा से प्रगाढ़ रहे हैं और आगे भी रहेंगे|

LIVE TV