रूस की कोरोना वैक्सीन पर सवाल : सिर्फ 38 लोगों पर हुए ट्रायल में दिखे 144 तरह के साइड इफेक्ट

रूस की ओर से भले ही कोरोना वायरस वैक्सीन को बनाने का ऐलान कर दिया गया हो और इसको खरीदने के लिए ऑर्डर भी दिया जा रहा हो, लेकिन अब इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल इस वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के दौरान जो दस्तावेज पेश किये गये हैं उन्होंने ही वैक्सीन के सुरक्षित होने पर सवाल खड़े कर दिये हैं। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित है इसको जानने के लिए क्लीनिकल स्टडी पूरी ही नहीं की गयी है।

डब्ल्यूएचओ और दुनियाभर के तमाम वैज्ञानिकों ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी पर सवाल खड़े किये हैं। वही डेली मेल के अनुसार इस वैक्सीन के ट्रायल के नाम पर महज 42 दिनों में सिर्फ 38 वॉलंटियर्स को इस वैक्सीन की डोज दी गयी है। वहीं वैक्सीन के तीसरे चरण पर कोई जानकारी साझा ही नहीं की गयी।

रूस की सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इस वैक्सीन में हल्के बुखार के अलावा कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं जबकि दस्तावेजों के अनुसार 38 वॉलंटियर्स में 144 तरह के साइड इफेक्ट देखे गये हैं। ट्रायल के 42वें दिन भी 38 में से 31 वॉलंटियर्स इन साइड इफेक्ट से परेशान नजर आएं।

LIVE TV