रूस, ईरान के बीच आर्थिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर
मास्को। रूस और ईरान के बीच मंगलवार को ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग समझौते हुए। फिलहाल, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी रूस के दौरे पर हैं। व्लादिमीर पुतिन और रूहानी के बीच द्विपक्षीय व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश को बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही रूस और ईरान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति बनी।
पुतिन ने कहा, “रूस और ईरान के बीच 2016 में व्यापार 70 फीसदी से अधिक बढ़ा है। अस्थाई वैश्विक अर्थव्यवस्था और निरंतर उथल-पुथल के बीच यह बेहतरीन नतीजे हैं।”
इस संदर्भ में जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्ययपाार को बढ़ाने पर सहमति बनी है। दोनों देश ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को तैयार है और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को स्थिर करने के प्रयासों में लगे हुए हैं।