रुद्रप्रयाग जिले के टॉप 30 मेधावी छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – कुलदीप राणा आजाद 

रुद्रप्रयाग : उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में अब्बल आने वाले रूद्रप्रयाग जिले के मेधावी छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने इस वर्ष उत्तराखण्ड, सीबीएसई व आईसीएससी की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएड बोर्ड परीक्षा में जिले के टॉप  30 छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

रुद्रप्रयाग जिले के टॉप 30 मेधावी छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित

उत्तराखण्ड बोर्ड के 20, सीबीएसई के नौ व आईसीएससी की एक विद्यार्थी को सम्मानित किया गया।

क्या हो चुका है डकोटा जॉनसन और क्रिस मार्टिन का ब्रेकअप ?

बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक स्तर, राजकीय उच्च प्राथमिक स्तर व राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्तर के कुल नौ विद्यालयों को दस हजार रूपये से सम्मानित किया गया। इन विद्यालयों द्वारा उच्च कक्षा में बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन कराया गया है।

बाल विकास विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा की इण्टर व हाईस्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं को पांच-पांच हजार का चैक देकर सम्मानित किया गया।

रुद्रप्रयाग जिले के टॉप 30 मेधावी छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जनपद के विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उनके गुरूजन, अभिभावक बधाई के पात्र है। साथ ही दूरस्थ विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रोल मॉडल है।

उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने का जुनून हो तो, उसके आगे हर तरह की परिस्थितियां और रूकावटें भी स्वयं समाप्त हो जाती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने जीवन के अनुभवों को भी साझा किया।

रुद्रप्रयाग जिले के टॉप 30 मेधावी छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी ने 10 वीं व 12वीं उत्तीर्ण कर चुके बच्चों को अपने लक्ष्य के रास्ते पर चलने को कहा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पेट्रोल कि कीमत से मिली राहत , 63 पैसे कम हुए दाम…

उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में बच्चों ने स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। मुख्य शिक्षाधिकारी ने कहा कि अच्छे अंको को प्राप्त करने के साथ ही सुसंस्कृत होना आवश्यक है तभी हम देश का विकास में योगदान कर सकते है।

LIVE TV