रिसर्च स्कॉलर्स को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 35% बढ़ाई जायेगी फेलोशिप राशि…
केंद्र सरकार ने रिसर्च स्कॉलर्स को मिलने वाली फेलोशिप राशि में 24 से लेकर 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है।
इसके तहत अब जेआरएफ को 31 हजार, एसआरएफ में 35 हजार और रिसर्च एसोसिएट्स को अब 47 हजार से 54 हजार रुपये प्रति महीना तक फेलोशिप राशि मिलेगी।
यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2019 से लागू होगी।
केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी मंत्रालयों और विभागों को रिसर्च स्कॉलर्स की संशोधित फेलोशिप राशि संबंधी सूचना जारी कर दी है।
15 फरवरी को मोदी देंगे देश के हिन्दुओं को ऐसा तोहफा, जिसे जानकर खिल गए सबके चेहरे…
संशोधित फेलोशिप के तहत जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) को 25 हजार के स्थान पर अब प्रति महीना 31 हजार रुपये की फेलोशिप मिलेगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2010 के बाद वर्ष 2014 में फेलोशिप राशि में बढ़ोतरी की थी।
मोदी सरकार ने 2014 में फेलोशिप राशि में सबसे अधिक 56 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
फेलोशिप वर्तमान राशि (प्रतिमाह/रुपये में) संशोधित फेलोशिप (प्रतिमाह/रुपये में)
जेआरएफ 25,000 31,000
एसआरएफ 28,000 35,000
रिसर्च एसोसिएट 1 36,000 47,000
रिसर्च एसोसिएट 2 38,000 49,000
रिसर्च एसोसिएट 3 40,000 54,000