रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ अधिकारी, 20 करोड़ है संपत्ति
जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नारकोटिक्स ब्यूरो के अतिरिक्त आयुक्त डा. सहीराम मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। शुरूआती पूछताछ में जब खुलासे होने लगे तो पता चला कि सहीराम मीणा का मामला एक लाख से 20 करोड़ तक पहुंच गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के हेड शरद चौधरी के अनुसार सहीराम मीणा के पास जयपुर शहर में 82 प्लॉट, लगभग 3 बीघा की जमीन सांगानेर में, 2 करोड़ से ज्यादा का कैश घर से बरामद, ज्वैलरी में करोड़ों की सोना, चांदी, जयपुर में लैट, जयपुर में करोड़ों का बंगला, इतना तो केवल जयपुर में मिला।
कोटा में उम्मीद की जा रही है कि सहीराम मीणा से ज्यादा पूछताछ में संपत्ति का ब्योरा और मिल सकता है।