रिलायंस जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन

रिलायंस जियोनई दिल्ली। रिलायंस जियो ने लाइफ ब्रांड के तहत सबसे सस्‍ता 4जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इसका नाम रिलायंस लाइफ फ्लेम 6 रखा है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी है।

रिलायंस जियो का नया फोन

लॉन्चिंग के बाद इस स्‍मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्‍द ही ये फोन कंपनी के रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा। इतनी कम कीमत के साथ रिलायंस फ्लेम 6 सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन की सीरीज में शामिल हो गया है।

जियो लाइफ फ्लेम 6 फोन में 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन होगा, जिसका रिजोल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड कोर प्रोसेसर होगा साथ ही 512 एमबी रैम होगी। इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम स्लॉट 4जी हैं लेकिन एक वक्त पर एक ही सिम 4जी इस्तेमाल की जा सकेगी। फोन में 1400 एमएएच पावर की बैटरी है।

LIVE TV