नई दिल्ली। रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ऑफर ऑफर के बाद से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को एक बार फिर झटका लगा। जिससे निकलने के लिए सभी ने नए-नए ऑफर दिए हैं। प्रतिद्वंदी प्रसिद्द टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नए यूजर्स को लुभाने के लिए बेहतरीन डाटा ऑफर निकाल दिया है। वोडाफोन ने बजार में अब एक नया 4जी डाटा पैक पेश किया है।
जियो का ऑफर है 250 रुपए में 4जीबी डाटा का जिसमें सिर्फ 250 रुपए में 4जीबी डाटा मिलेगा। वहीं वोडाफोन 999रुपए में 22 जीबी डाटा देगा।
पहले वोडाफोन 250 रुपए में सिर्फ 1जीबी डाटा दे रहा था और 999 रुपए में 10 जीबी 4जी डाटा मिल दे रहा था। बता दें कि, यह प्रीपेड पैक्स वोडाफोन के उन सभी सर्कल्स में उपलब्ध है, जिन पर 4G सर्विस मिल रही है।
वहीं अलग-अलग सर्कल्स पर इन पैक्स की कीमत भी अलग-अलग होने के बारे में कहा गया है। दूसरे डाटा प्लान भी अपडेट किया है। वोडाफोन ने दूसरे डाटा पैक्स को भी अपडेट किया है।
अब 1GB 4G डाटा के लिए सिर्फ 150 रुपए में, वहीं 250 रुपए में 4GB 4G डाटा मिलेगा। इसके साथ ही 6GB 4G डाटा के लिए यूजर्स को 350 रुपए का भुगतान करना होगा। 13GB डाटा के लिए 650 रुपए देने होंगे और 1500रुपए में 35GB डाटा मिलेगा।